Sahil writer

Add To collaction

रख लगा







तुझको दिल में छुपा कर रख लुंगा 

अपनी इन पलको पर सजा कर रख लुंगा

इन लबो पर तेरे नाम को दबा कर रख लुंगा
मेरे दिल मे उठते हुए हर जज्बातो को किनारे रख लुंगा

माना मेरा प्यार अभी एक तरफा है
पर अपने प्यार से तुझको भी झुका के रख दूँ 


Sahil writer

   2
1 Comments

Renu

19-Apr-2022 11:34 AM

So beautiful

Reply